Maharajganj

बिजली कटौती को लेकर पेडा़री चौराहें पर दर्जनों युवाओं ने प्रदर्शन कर जताया विरोध.

  • बिजली कटौती को लेकर पेडा़री चौराहें पर दर्जनों युवाओं ने प्रदर्शन कर जताया विरोध.
  • भगवानपुर फीडर की बिजली कटौती से तंग आ गए है उपभोक्ता.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: सोनौली विद्युत सब सेंटर से जुड़े भगवानपुर फीडर की बिजली गुरुवार को पूरा दिन गुल रही, उमस भरी गर्मी में बिजली उपभोक्ता खाशा परेशान रहे। भगवानपुर फीडर के दर्जनों गांवों मे बिजली की सप्लाई दी जाती है। परंतु इस उमस भरी गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली व्यवस्था को सही करने को लेकर गुरुवार को दर्जनों युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही बिजली व्यवस्था को ठीक कराने की मांग किया।

जानकारी के मुताबिक सोनौली विद्युत सब सेंटर के भगवानपुर फीडर में हो रही विजली कटौती से रेहरा, भगवानपुर, निपनिया, अहिरौली, विषखोप, सेखुआनी ,जिगिना, गंगवलिया,चकदह, शीशमहल, जमुहानी ,पिपरवास ,रतनपुर, कोहड़वल ,शिवपुरी,परसासुमाली ,लक्ष्मीनगर, हनुमानगढ़िया, बड़हरा, रतनपुर के बिजली उपभोक्ता परेशान हैं।बिजली बिल समय पर भुगतान होने के बावजूद भी भीषण गर्मी में हो रही अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

इस बिजली कटौती से पुरुष वर्ग दिन में पेड़ पौधे की छाव में किसी तरह अपना समय व्यतीत कर ले रहे हैं। परंतु घरों के अंदर रह रहीं महिलाओं का जीना दूभर हो गया है। यदि रात में बिजली सप्लाई आ भी रही है तो आलम आंख मिचौली का बन जा रहा है हर पांच मिनट पर बिजली कटौती की जा रही है जिससे लोगों में बिजली कटौती को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को लेकर गुरुवार को परसामलिक थाना क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे पर दर्जनों युवाओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है, और बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग किया है।
उपभोक्ता राज अग्रहरि, अवधेश उर्फ रंगीलाल, राजेश मद्धेशिया, धर्मेन्द्र चौधरी,सुग्रीम साहनी, दर्शन चौधरी,राजकुमार, विनोद कसौधन,चौधरी,महबूब अली, गतिराम साहनी, गिरीजा शंकर पाण्डेय, दुर्गेश, अमरेश चौधरी, अजय कुमार ,लल्लन चौधरी, रविन्द्र अग्रहरि, जगरनाथ, पप्पू शर्मा, संजय यादव, धीरज कुमार, विवेक कुमार आदि लोगो ने बताया कि बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

इस संबंध में बिजली विभाग के जेई कार्तिक बर्मा का कहना है कि तकनीकी समस्या के कारण सप्लाई कट जा रही है उसे सही करा दिया जाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!