बरवांकला अंडरपास में भारी अनियमितता का प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह ने लगाया आरोप.
-
बरवांकला अंडरपास में भारी अनियमितता का प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह ने लगाया आरोप.
प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवांकला के ग्रामीणों ने शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि आषुतोष सिंह के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल अधिक्षक को एक शिकायती पत्र देकर अंडरपास निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया है।
बरवांकला गांव के समीप गोरखपुर नौतनवां रेलमार्ग पर बनें अंडर पास का घटिया निर्माण कराए जाने से अंडरपास के अंदर उत्पन्नं हो रही जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। जिसकें समाधान के लिए गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने निरीक्षण के लिए आये पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल अधिक्षक गोंडा डिवीजन को एक शिकायती पत्र दिया है। पत्र के माध्यम से अंडर पास निर्माण में विभिन्न प्रकार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अंडरपास बनाने में ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया। मानक के अनुसार दीवाल और फाउंडेशन न बनाए जाने से बरसात के मौसम में अंडर पास के अंदर पानी भर जाता है। जिससे लोगों को आने जाने में कठिनाई होती है। मामलें में बरवांकला के ग्रामीणों ने पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल अधिक्षक गोंडा डिवीजन को एक पत्र सौंपकर निर्माण के अनियमितता की जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
विशेष रूप से रहें उपस्थित:
इस मौके पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हरीराम मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार,जतन प्रसाद,साधू प्रसाद, धन्नजय सिंह, दिनेश, कुबेर, दर्विजय, सच्चाराम आदि मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.