बच्चों सहित घर से बाहर निकालने का पत्नी ने अपने पति, सास व ननद पर लगाया आरोप
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज
नौतनवां थाना क्षेत्र के महेन्द्र नगर पहाड़ी टोला निवासी विन्ध्वासिनी पत्नी कृष्ण मुरारी ने नौतनवां पुलिस को एक शिकायत पत्र देकर उपरोक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अपने पत्र में पीड़ित महिला ने लिखा है कि मेरी शादी को लगभग पांच वर्ष हो गया है मेरे दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मेरे पति कृष्ण मुरारी सास ननंद नन्दोई सहित आदि लोगों द्वारा एक राय होकर एक साज़िश के तहत शारीरिक व मानसिक रुप से उत्पीड़न करते हुए हम प्राथिनी को गाली देते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया है। महिला ने यह भी लिखा है कि उपरोक्त लोग हमे धमकी भी दिए है कि तुम्हें खाने पीने मे जहर देकर व जलाकर मार देगें जिससे हम प्राथिनी काफी डरी सहमी हू। और अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर इधरउधर भटकने को मजबूर हूं। इस सन्दर्भ मे थानाध्यक्ष नौतनवा मनोज कुमार राय ने बताया की मामला संज्ञान मे है।पूछताछ के लिये दोनो पक्षो को थाने बुलाया गया है।