फर्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय के सहारे बरगदवां का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
फर्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय के सहारे बरगदवां का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- जांच के नाम पर मची है बरगदवां पीएचसी पर मरीजों से लूट.
नौतनवां ब्लाक के बरगदवां बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दयनीय हालात में आ गया है। चार माह से वहां पर किसी डाॅक्टर की तैनाती ही नही हुई है। फर्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय के सहारे मरीजों का इलाज होता है। बताया जा रहा है कि करीब चार माह पहले आयुष के चिकित्सक डाॅक्टर पारसनाथ की तैनाती थी लेकिन उनका ट्रान्सफर रतनपुर सीएचसी पर कर दिया गया तब से किसी डाॅक्टर की तैनाती नही हुई। पहले मरीजों की संख्या अच्छी खासी आती थी लेकिन अब गिने चुने मरीज आते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगदवां पर फर्मासिस्ट हरिशंकर त्रिपाठी व वार्ड ब्वाय अमरनाथ चौधरी की तैनाती है। फर्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय के भरोसे अस्पताल संचालित कर विभाग मरीजों की जिन्दगी के साथ खिलवाड कर रहा है। सूत्रों से यह पता चला है कि मरीजों का इतना शोषण कर दिया गया है कि मरीज अस्पताल पर जाना बन्द कर दिए हैं। अगर कोई जाता भी है तो जांच के नाम पर उसे लूटने का काम किया जाता है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.