Maharajganj

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा संगठन ने बनाई रणनीति.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • 16 अप्रैल को महराजगंज के पैदल मार्च में नौतनवा संगठन करेगा प्रतिभाग.

नौतनवां ब्लाक के रतनपुर बीआरसी पर मंगलवार को अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच ब्लाक इकाई नौतनवां के ब्लाक अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद साहनी के नेतृत्व में बैठक कर आगामी 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च करने की रणनीति बनाई है। बैठक का संचालन संगठन के महामंत्री हीरेन्द्र कुमार गौतम ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली शिक्षकों का अधिकार है जिसे शिक्षक लेकर ही रहेंगे। पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए अटेवा संगठन कटिबद्ध है। आगामी 16 अप्रैल को जिला संगठन के आह्वान पर जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज महराजगंज से अटेवा संगठन संवैधानिक पैदल मार्च करते हुए विकास भवन तक जाएगा उसके बाद अगर मांग पूरी नही हुई तो लखनऊ के लिए शिक्षक कूच करेंगे।
बैठक में जिला संयुक्त मंत्री मिथिलेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष महेश चौधरी,प्रचार मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता,तहसील प्रभारी अभिषेक जयसवाल, जिला सह संयोजक हरी त्रिपाठी, प्रवक्ता रवि प्रकाश, डाॅक्टर विनय सिंह, रमेश चन्द्र, विनय कुमार सिंह, अभिषेक रमन,कृपाराज आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!