Maharajganj

पीजी कॉलेज में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का कुलपति ने किया उद्घाटन

पीजी कॉलेज में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का कुलपति ने किया उद्घाटन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर. 

  • व्यक्तित्व के विकास में खेल की भूमिका महत्वपूर्ण: कुलपति
  • राजा रतन डिग्री कॉलेज बांसी ने ताराचंद डिग्री कॉलेज निचलौल को, गुरु गोरक्षनाथ जोगिया ने बुद्ध विद्यापीठ नौगढ़ को,और दुर्गेश नंदिनी वशिष्ठ नारायण सोहरौना तिवारी ने गंगा देवी कपिलदेव तिवारी भुजैनी संतकबीरनगर को हराया

महराजगंज सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर परिषद के तत्वाधान में जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने किया उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है और खेल व्यक्तित्व के विकास में सहायक होता हैl उन्होंने एक अच्छे आयोजन के लिए प्राचार्य प्रबंधक को बधाई दी l अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट ने कहा कि खेल से अनुशासन का विकास होता है और नौजवानों को खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए खेल के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैंl

प्राचार्य प्रोफेसर दिग्विजय नाथ पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया l उद्घाटन समारोह में कीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर बृजेश कुमार त्रिपाठी सचिव डॉ आदित्य प्रताप सिंह क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सिंह सुआक्टा के अध्यक्ष डॉक्टर पूर्णेश नारायण सिंह ने भी उद्घाटन समारोह को संबोधित किया l इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ राणा प्रताप तिवारी क्रीड़ा सचिव अपर्णा राठी पूर्व प्राचार्य प्रो उमेश यादव पूर्व प्राचार्य डॉ अजय मिश्र डॉक्टर अक्षय कुमार डॉ धर्मेंद्र सोनकर गोपाल सिंह छट्ठू यादव प्रशांत पांडे डॉक्टर शांति शरण मिश्र राजीव द्विवेदी श्रवण पटेल सिद्धार्थ नाथ शुक्ला संतोष श्रीवास्तव आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कियाl

 

उद्घाटन के दिन तीन मैच खेले गए प्रथम मैच में राजा रतन सिंह डिग्री कॉलेज बांसी ने ताराचंद महाविद्यालय निचलौल को 30 रनों से हराया पहले बल्लेबाजी करते हुए ताराचंद ने निखिल 27 सुजीत 43 अजय 20 और विनय 12 रन की सहायता से 121 रन बनाए जवाब में ताराचंद महाविद्यालय निचलौल की पूरी टीम 91 रन बनाकर आउट हो गई ताराचंद की ओर से अनमोल के 25 अफजल के 28 अरमान के 11 रन के अलावा कोई खिलाड़ी दहाई नहीं पार कर सका। राजा रतन सिंह की ओर से हिमांशु में दो राहुल निखिल व संजय ने 1 विकेट जबकि ताराचंद की ओर से ठाकुर और एजाज ने एक-एक विकेट लिया सुजीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया l

प्रतियोगिता का दूसरा मैच बुद्ध विद्यापीठ नवगढ़ और गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय घुघुली के बीच खेला गया घुघुली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कपिल 23 और अभिषेक यादव के 32 रन के सहयोग से 102 रन बनाया जवाब में बुद्ध विद्यापीठ की टीम ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 62 रन बनाए अंत में यह मैच घुघुली की टीम ने 40 रन से जीत लिया अभिषेक यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

प्रतियोगिता का तीसरा मैच दुर्गेश नंदिनी वशिष्ठ नारायण महाविद्यालय सोहरौना तिवारी और गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पीजी कालेज भुजैनी संतकबीरनगर के बीच खेला गया 10 ओवर के निर्धारित इस मैच में गंगा देवी महाविद्यालय की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 84 रन बनाए जिसमें देवेश त्रिवेदी ने 13 रविकांत पांडे ने 14 और विकास ने 18 रन बनाए जवाब में दुर्गेश नंदिनी महाविद्यालय तिवारी की ओर से विभोर द्विवेदी ने 19 मोहम्मद आकाश ने 5 रन बनाए दुर्गेश नंदिनी 3 विकेट से जीता इस मैच का मैन ऑफ द मैच शानदार बॉलिंग के लिए महेश को दिया गया l

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!