पालिका अध्यक्ष एवं ईओ के निर्देशन में न.पा. महराजगंज में चला “नगर महासफाई अभियान” .
-
बरसात के मद्देनजर प्रमुख नालों एवं नालियों की हुई सफाई, किया गया दवा एवं चूने का छिड़काव.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
आपको बता दें कि शासन के मंशानुसार एवं जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में जनपद के निकायों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं नगर सफाई महा अभियान चलाया जा रहा है. 14 जून से चलने वाले नगर महा सफाई अभियान एवं बरसात के मद्देनजर निकायों में सड़कों के किनारे प्रमुख नालों एवं वार्डों में नालियों की सफाई कर उसमें दवा एवं चूने का छिड़काव कर सड़कों के किनारे पड़े कूड़े कचरे को निस्तारित किया जा रहा है.
जिससे कि बरसात के दिनों में नागरिकों को जलजमाव की समस्या एवं संचारी रोगों से बचाया जा सके. इस अभियान के तहत निकायों के कर्मचारियों द्वारा नगर वासियों को महा सफाई अभियान एवं संयुक्त रूप से वृक्षारोपण महाभियान में सहभागिता करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है.
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद महराजगंज के पालिका अध्यक्ष पुष्प लता मंगल एवं अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्र के निर्देशन में नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा शाहूजी महाराज नगर, वार्ड नंबर 17 में सफाई महा अभियान चलाया गया, जिसके तहत प्रमुख नालों एवं नालियों की साफ-सफाई कर चुना, ब्लीचिंग पाउडर, मेलाथियान एवं एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया तथा उपरोक्त वार्ड के वार्ड वासियों से इस महा सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता करने के लिए भी जागरूक किया गया एवं उनको संचारी रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई अपनाने की अपील की गई. इस अवसर पर नगरपालिका के अनेकों सफाई मित्र व कर्मचारी गण मौजूद रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.