परसामलिक व बरगदवा क्षेत्र में तबाही की इबारत लिखने वाले महाव नाले का होगा चौडीकरण- वन विभाग जुटा.
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/04/mahav-nala-chaudikaran-600x470.jpg)
-
परसामलिक व बरगदवा क्षेत्र में तबाही की इबारत लिखने वाले महाव नाले का होगा चौडीकरण- वन विभाग जुटा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
वन क्षेत्र में महाव नाले के चौडीकरण के लिए वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से किया निरीक्षण.
-
सगरहवा से करौता तक 8 किमी महाव नाला पडता है जंगल क्षेत्र में.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत महाव नाले के चौडीकरण के लिए वन विभाग की टीम में गुरूवार को ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया है। परसामलिक व बरगदवा क्षेत्र में तबाही मचाने वाला महाव नाले के चौडीकरण की तैयारी में वन विभाग जुट गया है। गुरूवार को ड्रोन कैमरे से चिन्हांकन व निरीक्षण कर हाल जाना गया।
महाव नाला उत्तरी चौक व मधवलियां रेंज में सगरहवां से लेकर करौता तक करीब 8 किमी वन क्षेत्र में पड़ता है। वन क्षेत्र में महाव नाले के चौडीकरण के लिए गुरूवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी रामबरन यादव, फारेस्टर जितेन्द्र कुमार गोड, अशोक पासवान, कपिलमुनि मिश्रा की टीम ने ड्रोन कैमरे से चिन्हांकन व निरीक्षण किया है।
इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय वन अधिकारी रामबरन यादव ने बताया कि वन क्षेत्र में पड़ने वाले महाव नाले के चौडीकरण के लिए ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया जा रहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.