Maharajganj

पति के झगडे के बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडौली निवासी जितेन्द्र यादव व उसकी 27 वर्षीय पत्नी मनीता मे शनिवार की शाम किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से मे आकर पति ने पत्नी पर हाथ उठा दिया और खेत की तरफ चला गया।पति की मार से आहत पत्नी ने घर मे रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। खेत से लौटने के बाद देखा कि पत्नी की हालत बिगडी हुई थी। परिजन रतनपुर सीएचसी लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन कुछ ही समय मे रतनपुर सीएचसी मे ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूचना पाकर उसके मायके वाले रतनपुर सीएचसी पहुंचकर उसके ससुरालियों पर आरोप लगाकर हंगामा किया। शव को लेकर लोग पडौली गांव पहुंचे। मायके वालों ने रात मे परसामलिक पुलिस को तहरीर देकर मारने पीटने से मौत का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचें सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने शव को कब्जे मे लिया और रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार का कहना है कि मृतका के ससुरालियों का कहना है कि वह विषाक्त पदार्थ खाई थी लेकिन मायके वालों ने तहरीर देकर ससुरालियों पर मारने पीटने से मौत का आरोप लगाया है। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!