पट्टे की आड मे रोहिन नदी से अबैध बालू खनन का धन्धा जोरों पर
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज
नौतनवां तहसील क्षेत्र के बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार घाट से ठेकेदारों द्वारा चिन्हित स्थानों के अलावा उसके आस-पास से अवैध तरीके से बालू खनन का कारोबार किया जा रहा है। और कार्रवाई के बजाय जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष पूर्व रोहिन नदी के बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार घाट पर बालू खनन हेतु पांच वर्ष का पट्टा किया गया है और उसी पट्टे की आड़ मे रोहिन नदी के दर्जनों घाट जमुहानी पुरषोत्तमपुर सिरसिया खास कोनघुसरी सहित आदि घाटो से सुबह दोपहर शाम मौका देख अवैध बालू खनन कारोबारी चोरी छिपे नदी के गर्भ से बालू निकाल कर उसे जरूरत मंदो के हाथों बेचकर मालामाल हो रहे है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि बैकुन्ठपुर घाट से प्रतिदिन लगभग सैकड़ों ट्राली बालू की निकासी हो रही है। जिसे देख आस पास के गावों के लोग काफी चिन्तित है। ग्रामीणों को बरसात के दिनों मे रोहिन नदी द्वारा मचाई जाने वाली तबाही का डर सताने लगा है। लोगो का यह भी कहना रहा कि संबंधित विभाग के लोग पट्टा जारी करने के बाद अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर तमाशबीन बन जाते हैं और मौके का निरीक्षण करने नही जाते है। जिससे ठेकेदारों द्वारा मनमाने ढंग से जेसीवी से खनन का कार्य करवाया जाता हैं। जबकि खनन विभाग व तहसील प्रशासन द्वारा पट्टा हुए स्थान की लम्बाई चौडाई तथा गहराई निर्धारित कर उस स्थान पर लाल झंडी लगाया जाना चहिए और समय समय पर उसकी निगरानी किया जाना चहिए परंतु जिम्मेदार अपना हिस्सा लेने के चक्कर में जरूरी कार्य भूल जाते हैं। लोगों ने यह भी बताया कि रोहिन नदी का बैकुंठपुर घाट बहुत ही छोटा है जिसे ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से खनन कर समुन्द्र बनाया जा रहा है। जिसका खामियाजा आने वाले बाढ के दिनों मे तटवर्ती किसान एवं ग्रामीणों को भुगतना पडेगा।
● क्या कह रहे खनन निरीक्षक
इस सन्दर्भ में खनन निरीक्षक पारस यादव महराजगंज ने बताया कि रोहिनी नदी के बैकुंठपुर घाट का पट्टा निदेशालय से जारी हुआ है,नदी के अन्य घाटों से बालू निकासी की सूचना नहीं है अगर अवैध तरीके से बालू निकासी हो रहा है तो जल्द ही छापेमारी कर अवैध खनन को बंद कराया जायेगा। और अवैध बालू खनन में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दमोर्चा न्यूज़