Maharajganj
निर्माणधीन इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट का लोकार्पण को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे डीएम एसपी.
-
निर्माणधीन इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट का लोकार्पण को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे डीएम एसपी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया में निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का लोकार्पण की तैयारियां को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे डीएम सत्येन्द्र कुमार झा , एडीएम पंकज कुमार वर्मा और एसपी डाक्टर कौस्तुभ ने पहुंच कर निर्माण की हकीकत जानी और होनी वाली परेशानी के निदान के लिए सुझाव दिए।
बुधवार को सुबह डीएम सत्येन्द्र कुमार झा अपने साथ एडीएम पंकज कुमार वर्मा और एसपी डाक्टर कौस्तुभ ने केवटलिया गांव में बन रहे इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट के होने वाले लोकार्पण को लेकर इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट स्थल पर पहुंचकर वहां की हकीकत जानी उसके बाद सोनौली सीमा पर जायजा लिया और फिर शेख फरेंदा गांव के सीवान में घाघरा नदी पर पुलिया बांधने को निर्देशित किया। उसके बाद मां बनैलिया मंदिर पर पहुंचकर मंदिर व्यवस्था की भी जानी हकीकत।
जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार झा ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट के लोकार्पण की तैयारी का जायजा लिया गया जिसमें बिंग बीआईपी केे आने की सम्भावना है ।इस मौके पर एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र , तहसीलदार नौतनवां अरविंद कुमार श्रीवास्तव, कार्यवाहक कमांडेंट बरुन कुमार, एडीएम पंकज कुमार वर्मा, सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, राजस्व कर्मी विनोद पटेल, विक्की सहानी आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.