Maharajganj

नव विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था मे उसके कमरे से हुआ बरामद

हिंदमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज

● जांच मे जुटी फारेन्सिक व पुलिस टीम

परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुरी टोला श्रीनगर में गुरुवार को एक नव विवाहिता का शव संदिग्धावस्था में उसके कमरे के अन्दर बेड पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पति को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है साथ ही फोरेंसिक टीम जांच मे जुट गई है।
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुरी टोला श्रीनगर निवासी दिलीप उर्फ मोनू दूबे पुत्र मायाराम दूबे की पत्नी रंजना पाण्डेय उम्र (24)का शव संदिग्धावस्था में उसके कमरे के अन्दर बेड पर पडा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच के लिए फारेंसिक टीम लगा दिया और मृतका के पति को हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुट गई है।

जानकारी के अनुसार परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप टोला श्रीरामपुर निवासी जयहिंद पाण्डेय की पुत्री रंजना पाण्डेय की शादी तीन वर्ष पूर्व उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुरी टोला श्रीनगर निवासी दिलीप उर्फ मोनू दूबे के साथ हुई थी। दोनो से एक पुत्र भी हुआ जिसका नाम उत्सव है। उसकी उम्र करीब एक बर्ष बताई जा रही है। मां की मौत से उसका रो-रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि संदिग्धावस्था में नव विवाहिता का शव उसके कमरे में बेड पर मिला है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले मे जांच पडताल के लिए फारेन्सिक टीम लगा दी गई है।

हिंदमोर्चा न्यूज़

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!