Maharajganj

नगर पंचायत में ड्राइवर की नौकरी दिलाने के लिए, भाजपा नेता पर रुपया लेने का आरोप.

  • नगर पंचायत में ड्राइवर की नौकरी दिलाने के लिए, भाजपा नेता पर रुपया लेने का आरोप.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.

पनियरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजूडेहरा के एक व्यक्ति ने क्षेत्र के एक भाजपा नेता पर उसके भाई की नगर पंचायत में कूड़ा गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपया लेने का आरोप लगाया है। मामले की तहरीर भी उसने थाने पर दी है। रणजीत राजभर ने बताया कि क्षेत्र के भाजपा के एक मंडल महामंत्री पर उसके भाई को नगर पंचायत में कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर के लिए नौकरी दिलाने के नाम पर उन्तालीस हजार रुपए मई 2021 में लिया था। परंतु आज तक उसके भाई को नौकरी नहीं मिली। वापस पैसा मांगने पर उक्त नेता द्वार धमकी दी जा रही है।
इस बावत थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अब देखना यह होगा कि यह मामला भाजपा नेता के रसूख के दबाव में ठंडे बस्ते में चला जाता है या फिर उस गरीब व्यक्ति को न्याय मिल पाता है.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!