Maharajganj
धुईंहर की राख से निकली चिंगारी, जलकर खाक हो गई फूस की झोपडी़
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/04/dhuinhar-ki-chingari-600x470.jpg)
-
धुईंहर की राख से निकली चिंगारी, जलकर खाक हो गई फूस की झोपडी़
-
बडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरनहवा में सोमवार को करीब 11 बजे एक झोपडी़ में अचानक आग लग गई जिसमें रखा अनाज व कपडा जलकर राख हो गया। बडी़ मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरनहवा निवासी जुम्मन अली एक फूस की झोपड़ी में बकरियों को मच्छरों से बचाने के लिए रविवार की रात में धुईंहर रखा था। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे राख को झोपडी के एक कोने में इकट्ठा कर बकरी चराने चला गया। अचानक झोपडी धू- धू कर जलने लगी। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक झोपडी जलकर खाक हो गई। जुम्मन अली ने बताया कि झोपडी में रखा अनाज, कपडा़ आदि सामान जलकर राख हो गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.