Maharajganj

धारदार हथियार से हमले के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, भेजा जेल

  • धारदार हथियार से हमले के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, भेजा जेल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरहवा दूवे निवासिनी संगीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने कोहरगड्डी के युवक पर घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला करने, मारपीट व जान से मारने की धमकी के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरहवा दूवे निवासिनी संगीता पत्नी राजू यादव ने 22 दिसम्बर को पुलिस को तहरीर देकर कोहरगड्डी निवासी डब्लू भारती उर्फ डबालू पुत्र प्रेमसागर उर्फ प्रेम उम्र 25 वर्ष पर आरोप लगाया था कि आरोपी घर में घुसकर चाकू से हमला किया, मारापीटा व जान से मारने की धमकी दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मर्यादपुर पहाडी टोले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर पहले से भी अपहरण का मुकदमा दर्ज था।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कन्नौजिया, चौकी प्रभारी सेवतरी सूरज कुमार, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल उमेश यादव, कान्सटेबल अब्दुल कादिर व मोहित कुमार मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!