Maharajganj

देखें Video……..नाराज प्रधानों ने सीडीओ के खिलाफ की नारेबाजी

  • आवास सम्बंधी कार्यशाला में जताया विरोध

हिन्दमोर्चा सवांददाता महराजगंज।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के सम्बंध में जिले के विभिन्न ब्लॉकों के प्रधानों की कार्यशाला के उपरांत कुछ प्रधानों ने सीडीओ के विरुद्ध नारेबाजी की। नाराज प्रधानों का कहना था कि सीडीओ ने एक प्रधान को न सिर्फ अपनी बात रखने से रोका, बल्कि माइक दूसरे को देने की भी बात कही। उनका यह कृत्य ठीक नहीं है।

प्रधानों का कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए जो मापदंड स्थापित किए गए हैं उसमें काफी समस्याएं भी हैं। जब इस बावत फरेंदा क्षेत्र के एक प्रधान ने अपनी बात कहनी शुरू की तो न सिर्फ उन्हें रोक दिया, बल्कि माइक भी दूसरे को देने की बात कही गई। इसके बाद नाराज प्रधान वहां से चले गए व उन्होंने कार्यक्रम स्थल के बाहर मुख्य विकास अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी भी की।

  • नारेबाजी करने वाले प्रधानों व उनके प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से रहे मौजूद:

जितेंद्र चौधरी, रामसावर , अजय,मनोज,राजू, रामबचन सहानी,रामानंद,चौहान, ऋषिकेश,संजय सहानी,सतीश सिंह,गुड्डू,दिलीप गुप्ता,बृजलाल यादव,सुनील साहनी,रामकेश, असरफ, गोपाल, लल्लन यादव,नरेंद्र, पन्नेलाल, रामप्रवेश,अरविंद, अखिलेश, नीरज पटेल, रामनिधि पटेल, सुनील चौधरी, राकेश यादव, लालदेव व मनोज आदि रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!