तेंदुए के हमले से अधेड़ घायल जिला अस्पताल रेफर
हिंदमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज
● जंगल से सटे खेत मे पानी चलाते समय तेंदुए ने किया किसान पर हमला
वन रेंज उत्तरी चौक लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर टोला थवई में खेती कार्य के लिए खेत मे पानी चलाने गए किसान वीरेंद्र पासवान पुत्र समई उम्र करीब 49 वर्ष को सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे रामनगर पोखराहवा में जंगल से सटे खेत मे एक तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे वीरेंद्र पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने काफी तादात में इकट्ठा होकर जोर जोर से चिल्लाने लगे जिससे आवाज सुनकर तेंदुआ जंगल मे भाग गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई। इधर लोगो ने घायल वीरेंद्र को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस दौरान उत्तरी चौक डिप्टी रेंजर राकेश कुमार, वनरक्षक शिवशंकर उपाध्याय, वाचर नंदू, रामधनी, मनोज मौजूद रहे।