Maharajganj

तीन दिवसीय टीएलएम प्रशिक्षण के अंतिम बैच का हुआ समापन, शिक्षकों ने सीखा टीएलएम निर्माण का गुण

तीन दिवसीय टीएलएम प्रशिक्षण के अंतिम बैच का हुआ समापन, शिक्षकों ने सीखा टीएलएम निर्माण का गुण.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने द्वितीय बैच के प्रशिक्षण का जायजा लेकर दिया टिप्स.
  • प्रशिक्षकों के बेहतरीन व उर्जावान प्रशिक्षण से प्रभावित हुए बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने की प्रशंसा.

शिक्षा की मुख्यधारा से बच्चों को जोड़ने के लिए नौतनवां ब्लाक के रतनपुर बीआरसी पर तीन दिवसीय टीएलएम प्रशिक्षण के अंतिम बैच का प्रशिक्षण चल रहा था जिसका समापन गुरूवार को किया गया।

प्रशिक्षकों ने टीएलएम प्रशिक्षण के समापन के दिन आकार, प्रकार, क्रमबद्धता,चरणबद्धता, कविता लेखन, स्क्रॉलर कार्ड, काष्ठ क्लाकृति, मास्क और पपेट का प्रस्तुतीकरण, कहानी पर प्रतुतिकरण सहित तमाम गुण सिखाए

इस दौरान एआरपी अभिषेक पाण्डेय, संयुक्ता सिंह, विनय सिंह, संदीप वर्मा, मिथिलेश पाण्डेय,प्रशिक्षक शशांक शेखर तिवारी, अभिषेक रमन, अजय कुमार सिंह, कमलानन शुक्ल, शैलेंद्र नायक, कृष्णपाल चौधरी, अभिषेक मिश्र, राम नयन चौहान बीआरसी ऑपरेटर शिवम कुमार यशवंत चौधरी तथा शिक्षक रविप्रकाश सत्यप्रकाश,राखी देवी,विपिन कुमार,पूनम यादव,सुषमा देवी,संदीप कुमार, श्वेता जायसवाल, पंकज यादव,सतीश चंद्र, नंदिनी, रामानंद, इंद्रभान, दिलीप कुमार,बलराम पांडे, चंद्रेश कुमार,करनजीत, रहीस अहमद, अभय पाण्डेय, दीपेंद्र मिश्र, प्रीति कोटर्या, अतुल पटेल,अभिषेक सिंह, आशुतोष सिंह, आदित्य त्रिपाठी, जितेंद्र, आकाश, रेणुका,प्रभात कौशिक कठेरिया,रघुराई, शैलेंद्र कुमार, अभिनय सिंह, राजीव सिंह नरींद्र चौधरी,आलोक कुमार,सुजीत चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!