तीन दिवसीय टीएलएम प्रशिक्षण के अंतिम बैच के दुसरे दिन कहानी लेखन, संख्या की आवधारणा सहित तमाम गुण शिक्षकों ने सीखा
तीन दिवसीय टीएलएम प्रशिक्षण के अंतिम बैच के दुसरे दिन कहानी लेखन, संख्या की आवधारणा सहित तमाम गुण शिक्षकों ने सीखा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने द्वितीय बैच के प्रशिक्षण का लिया जायजा दिया टीएलएम निर्माण का टिप्स.
शिक्षा की मुख्यधारा से बच्चों को जोड़ने के लिए नौतनवां ब्लाक के रतनपुर बीआरसी पर चल रहे टीएलएम प्रशिक्षण के अंतिम बैच के दूसरे दिन शिक्षकों ने कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा द्वितीय दिन कहानी लेखन, संख्या की आवधारणा, संख्या कार्ड सहित तमाम गुण सीखे। और साथ में वीईओ आनन्द कुमार मिश्र के व प्रशिक्षकों ने टीएलएम निर्माण पर विस्तृत चर्चा के साथ टीएलएम निर्माण के टिप्स के साथ विशेष जानकारी दिया।
इस दौरान प्रशिक्षक शशांक शेखर तिवारी, अभिषेक रमन, अजय सिंह, कमलानन शुक्ल, शैलेंद्र नायक, कृष्णपाल चौधरी, अभिषेक मिश्र, राम नयन चौहान बीआरसी ऑपरेटर शिवम कुमार यशवंत चौधरी तथा शिक्षक रविप्रकाश सत्यप्रकाश,राखी देवी,विपिन कुमार,पूनम यादव,सुषमा देवी,संदीप कुमार, श्वेता जायसवाल,पंकज यादव,सतीश चंद्र, नंदिनी, रामानंद, इंद्रभान, दिलीप कुमार,बलराम पांडे, चंद्रेश कुमार,करनजीत, रहीस अहमद, अभय पाण्डेय, दीपेंद्र मिश्र, प्रीति कोटर्या, अभिषेक कठेरिया,रघुराई, शैलेंद्र कुमार, अभिनय सिंह, राजीव सिंह, आशुतोष सिंह, आदित्य त्रिपाठी, जितेंद्र, आकाश, रेणुका,प्रभात कौशिक, नरींद्र चौधरी,आलोक कुमार,सुजीत चौधरी सहित सैकडों शिक्षक मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.