तीन थानों की सीमा के रास्तें जमकर हो रही खाद की तस्करी, प्रशासन को कुछ पता नही.
-
तीन थानों की सीमा के रास्तें जमकर हो रही खाद की तस्करी, प्रशासन को कुछ पता नही.
-
नौतनवां सोनौली परसामलिक की लगने वाली सीमा के रास्तें खुलेआम हो रही बाइक से तेज रफ्तार में खाद की तस्करी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
नौतनवां थाना क्षेत्र के सिरसिया खास खोरिया बाजार सोनपिपरी, रमगढवा, करमहवा, फत्तेपुर, दुर्गापुर परसामलिक थाना क्षेत्र के हरलालगढ, बिचऊपुर, जमुहानी, जिगिना, श्रीरामपुर आदि खाद की मौजूद दुकानों से प्रतिदिन सुबह-शाम खाद तस्कर प्रति बाइक दो या तीन व चार बोरी खाद बांधकर तेज रेफ्तार में नहर के रास्ते रतनपुर मिश्रौलिया होते हुए परसा मलिक थाना क्षेत्र की सीमा ग्राम पंचायत महदेईया होते हुए सोनौली कोतवाली अंतर्गत भगवानपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत हनुमानगढिया सोहनी बड़हरा हडहवा सीमावर्ती गांव भगवानपुर रघुनाथपुर मदरी एवं अहिरौली के रास्तें सभी भारतीय खाद धान चावल सहित आदि सभी समानों को बाइक कैरिग के माध्यम से तस्कर नेपाल भेजकर खूब मालामाल हो रहे हैं। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि हो रही हर वस्तु की तस्करी पर किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ रही है। तस्कर दिन-रात अपने काम को अंजाम देने में लगे हैं।
क्या कहते हैं नायब तहसीलदार:
इस सन्दर्भ में नायब तहसीलदार नौतनवां सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक से हो रही तस्करी की सूचनाएं लगातार मिल रही है जल्द ही छापेमारी कर कार्यवाही कि जायेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.