Maharajganj

तस्करी की रोकथाम व जमीन अतिक्रमण पर एसएसबी जवानों ने भगवानपुर कैम्प पर बैठक कर किया जागरूक

तस्करी की रोकथाम व जमीन अतिक्रमण पर एसएसबी जवानों ने भगवानपुर कैम्प पर बैठक कर किया जागरूक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया व एसई जयप्रकाश ने तस्करी रोकने का लिया संकल्प.
  • भगवानपुर के सम्भ्रान्त ब्यक्तियों ने कहा तस्करी पर लगनी चाहिए लगाम.

    सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे भगवानपुर वीओपी कैम्प पर रविवार को एसएसवी जवानों ने भगवानपुर के ग्राम प्रधान व संभ्रान्त ब्यक्तियों के साथ बैठक कर तस्करी की रोकथाम के लिए, सरकारी एवं खलिहान की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने पर विस्तृत चर्चा किया।
    भगवानपुर वीओपी के एसई जयप्रकाश ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वार्डर पर तस्करी की रोकथाम के लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है। वार्डर पर हो रही खाद्य पदार्थ, मानव तस्करी एव गैर कानूनी सामाग्री की बढ़ती तस्करी चिन्ता का विषय है जिसकी रोकथाम ग्रामीणों के सहयोग से किया जा सकता है। इसके साथ ही जवानों ने हो रही सरकारी व खलिहान की जमीन पर चिन्ता ब्यक्त करते हुए लोगों को जागरूक किया।
    इस दौरान एसई जयप्रकाश, भगवानपुर ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार, लल्ला कौशल,महियुद्दीन, ग्रामीण रिजवान अहमद, सोनू, अलताफ़ अहमद,शत्रुधन सहानी,आकाश कुमार मद्धेशिया,संगम जायसवाल, नीरज जायसवाल,आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!