डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां।
तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें आवास, विद्युत तथा जमीनी विवाद के मामले सम्मिलित रहें। शनिवार को नौतनवां तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
जिसमें अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिकायती पत्र देकर बताया कि रेवन्यू बार एसोसिएशन नौतनवां द्वारा 27 फरवरी 2030 न्यायिक एवं निबंधन कार्य का बहिष्कार बीच में एडीएम महराजगंज के आश्वासन पर निबंधन कार्य किया गया, परंतु एसडीएम नौतनवां के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार अनवरत चल रहा है.
उसके बावजूद प्रशासन द्वारा तहसील नौतनवां में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों द्वारा पैदा की गई समस्याओं का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. जिससे अधिवक्ता समुदाय काफी व्यथित एवं आक्रोशित है.
संघ के 3 सूत्रीय मांगों में प्रथम उपजिलाधिकारी नौतनवां का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जाना, नामांतरण वादों में हस्तांतरण रिपोर्ट का प्रक्रिया समाप्त किया जाना तथा तृतीय चकबंदी अधिकारियों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार समस्त पत्रों का तहसील परिसर में संचालन किए जाने की मांग किया है।
और वही वार्ड नंबर 9 उस्मान नगर के लोगों ने भी कुछ लोगों पर मंदिर के जमीन को हड़पने का आरोप लगाया है। इस दौरान कुल 133 मामलें आए जिसमें से मौके पर 22 का निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार लक्ष्मीपुर सौरभ कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार नौतनवां विवेक कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज कुमार सिंह, नौतनवां थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक रसीद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.