Maharajganj

डीएम एवं एसपी ने एआरटीओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

डीएम एवं एसपी ने एआरटीओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा एआरटीओ ने संयुक्त रूप से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.
  • एआरटीओ आरसी भारतीय ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को बुके देकर किया सम्मानित.
  • जनपद में कोरोना के कारण पिछले 3 सालों में कुल 146 मौतें हुई,जबकि सिर्फ इस वर्ष सड़क दुर्घटना में 285 लोगों ने अपनी जान गवाई- जिलाधिकारी महराजगंज
  • 5 जनवरी से 4 फरवरी तक “सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन. एआरटीओ महराजगंज

महराजगंज, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय महराजगंज पर सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सड़क दुर्घटनाओं के कारणों व इससे बचने के व्यवहारिक उपायों के बारे में बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सड़क दुर्घटना के लिए वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन न करना, सड़क पर ब्लैक स्पॉट व ओवरस्पीडिंग जैसे कई कारण जिम्मेदार हैं, लेकिन सड़क दुर्घटना में मौत का प्रमुख कारण है वाहन चालकों द्वारा हेलमेट/सीट बेल्ट न पहनना। उन्होंने आगे कहा कि जनपद में कोरोना के कारण पिछले 3 सालों में कुल 146 मौतें हुई, जबकि सिर्फ इस वर्ष सड़क दुर्घटना में 285 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि हमने कोरोना के समय जितनी सावधानियां बरती अगर उसका एक हिस्सा भी सड़क दुर्घटनाओं के संदर्भ में बरते तो सड़क दुर्घटना के कारण होने वाली अधिकांश मौतों को आसानी से टाला जा सकता है। इनमें सबसे आसान व महत्वपूर्ण उपाय है हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग करना। इसके अलावा अगर हम दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को नजदीकी चिकित्सा केंद्र/अस्पताल तक पहुंचा दें तो भी अधिकांश मौतों को होने से रोक सकते हैं । इसके लिए हम सब को जागरूक और अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आशा है कि सभी लोग सड़क सुरक्षा शपथ का पालन करेंगे और यातायात को स्वयं वह दूसरों के लिए अधिक सुरक्षित बनाएंगे।
सड़क सुरक्षा के संदर्भ में अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी बार-बार बता रहे हैं कि कोविड-19 में जितनी मौतें हुई हैं उससे अधिक मौतें प्रत्येक वर्ष रोड दुर्घटना में हो जाती हैं,जो बेहद दुखद है। उन्होंने जनपद के आंकड़े को साझा करते हुए कहा कि इस वर्ष जनपद में 285 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई, इसकी तुलना में कोरोना के कारण कुल 146 मौतें हुईं।उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में अधिकतर युवा लोगों की मौत हो रही जो कि इसको और अधिक दुखदायी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील व वैज्ञानिक होने की आवश्यकता है और इसे रोकने के लिए सामूहिक व एकीकृत प्रयास करना जरूरी है। इसमें सभी विभागों को अपनी भूमिका का सही ढंग से निर्वहन करना होगा। लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। सीटबेल्ट व हेलमेट को पहनना सबसे आसान व महत्वपूर्ण बात है, जिससे हम सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को रोक सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात को अधिक सुरक्षित बनाकर हम अनेक परिवारों को बिखरने से बचा सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आर.सी. भारतीय ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित उपस्थित लोगों का स्वागत किया और सड़क सुरक्षा माह के विषय में लोगों को जागरूक किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एआरटीओ महराजगंज ने बताया कि सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और इसके निमित्त जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया जाने के लिए दिनांक 05.01.2023 से 04.02.2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। “सड़क सुरक्षा माह” के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों एवं गतिविधियों का आयोजन संबंधित विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए किया जाएगा।
इस अवसर पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, यात्री कर अधिकारी मथुरा प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!