Maharajganj

डीएम एवं एडीएम के निर्देशन में तथा ईओ दिनेश कुमार सिंह के देखरेख में, न0पं0 परतावल व न0पं0 चौक में जोरों पर चल रहा सघन सफाई अभियान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.

आप को बता दे कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक “स्वच्छ भारत मिशन 2023” (नगरीय) के तहत नगर निकायों को सुंदर और व्यवस्थित बनाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है. जनपद दौरे पर आए (प्रभारी मंत्री) ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरों में भी कूड़ा निस्तारण व ओडीएफ को शत-प्रतिशत रोकने की व्यवस्था की जाए. जिससे यह पता लगता है कि स्वच्छ भारत मिशन के प्रति सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

शासन के निर्देश पर निकायों में चल रहे पिछले 1 फरवरी से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत परतावल में सफाई अभियान के आठवें दिन वार्ड नंबर 12 शहीद भगत सिंह नगर छातिराम एवं नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 15 में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, देख रेख में नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों द्वारा पूरे जोर-शोर से सफाई अभियान चलाया गया.

दोनों नगर पंचायतों के उपरोक्त वार्ड में सड़क किनारे कूड़ा करकट एवं नालियों की सफाई तथा जगह-जगह पर “गार्वेज पॉइंट” बने हुए जगहों को पूरी तरह “गार्वेज” मुक्त करते हुए कूड़े को नगर पंचायत की गाड़ियों द्वारा कुडा़ स्थल तक पहुंचाया गया एवं साथ ही अधिशासी अधिकारी द्वारा उपरोक्त वार्ड के लोगों से सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई तथा उन्हें इस महा अभियान में सहयोग करने के लिए अधिशासी अधिकारी द्वारा जागरूक किया गया. इस मौके पर दोनों नगर पंचायतों के सफाई कर्मी एवं नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!