जिलाधिकारी महराजगंज ने महाव नाले का किया निरीक्षण, सिल्ट सफाई का लिया जायजा
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज
● तटबंधों की सुरक्षा और बाढ़ नियंत्रण व प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया
परसामलिक व बरगदवा क्षेत्र मे स्थित महाव नाले का बुधवार को जिलाधिकारी महराजगंज ने महाव नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक, डीएफओ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। नौतनवा ब्लाक के परसामलिक व बरगदवा क्षेत्र मे स्थित महाव नाले का जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, सिचाई विभाग के अवर अभियन्ता राजीव कपिल ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिचाई विभाग एव वन विभाग द्वारा महाव नाले से निकाले गए सिल्ट व तटबन्ध मरम्मत का जाएजा लिया।साथ ही पिछले वर्ष बाढ मे टूटे हुए तटबन्धों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही वर्षात से पहले महाव नाले की सिल्ट सफाई व टूटे हुए तटबन्धों को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवा नन्द प्रकाश मौर्य, उत्तरी चौक के रेन्जर आरपी सिंह, मधवलिया रेंजर अजीत भाष्कर, घोडहवा वीट के फारेस्टर जितेन्द्र गोड, गनेशपुर वीट के फारेस्टर राकेश तिवारी सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा न्यूज़