Maharajganj

जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने फीता काट कर किया। 

जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने फीता काट कर किया। 

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर. 

इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि जन-औषधि केंद्र गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बड़ी सौगात है। जन औषधि केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक रियायती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है। जन औषधि केंद्र से जनपद के नागरिकों को लाभ होगा और गरीब लोग सस्ती दरों पर दवाइयां खरीद सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सपने को साकार किया, बल्कि कई महंगी जीवन रक्षक दवाओं के दाम कम कर उनके जीने की उम्मीद को और मजबूत किया है। जन औषधि केंद्र के माध्यम से सरकार ने महंगी दवाइयों के दाम कई गुना कम करके उन्हें गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की पहुंच के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

उन्होंने औषधि केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र संचालक से उपलब्ध दवाइयों के बारे में जानकारी ली। यहां पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों वा उपस्थित लोगो ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जन औषधि केंद्र महराजगंज जैसे जनपद के लिए बड़ा तोहफा है। यहाँ गरीबी अधिक है। गरीबों के लिए इलाज कराना कठिन कार्य होता है, उसपर महंगी दवा तो उनकी कमर तोड़ देती है। अब जनऔषधि केंद्र से लोगों को महंगी दवाएं भी सस्ती दर पर उपलब्ध होंगी और लोग अपने प्रियजनों का बेहतर इलाज करा सकेंगे। इस अवसर पर

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि योगी और मोदी जी की सरकार पहले दिन से गरीबों के लिए कार्य कर रही है और जनऔषधि केंद्र इसी कड़ी में एक और प्रयास है। यह केंद्र गरीबों को सस्ता इलाज प्रदान करने में सहायक होगा, ऐसी हम सबकी आशा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी नीना वर्मा, ने कहा कि जनऔषधि केंद्र के खुलने से जनपद के लोगों को कुछ महत्वपूर्ण दवाएं काफी कम कीमत पर उपलब्ध होंगी, जिससे चिकित्सा पर लोगो के खर्च में कमी आयेगी। इस जनऔषधि केंद्र के लिए जनप्रतिनिधियों सहित सभी संबंधित लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया, ताकि जनपद के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!