जिला कुष्ठ अधिकारी के निर्देशन में जनपद में चला सघन कुष्ठ रोग खोजी अभियान
-
जिला कुष्ठ अधिकारी के निर्देशन में जनपद में चला सघन कुष्ठ रोग खोजी अभियान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.
आपको बता दें कि शासन के आदेश पर जिला कुष्ठ अधिकारी नवनाथ प्रसाद के निर्देशन में महराजगंज जनपद के सभी ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में माइक्रो प्लान के अनुसार नए कुष्ठ रोगियों की पहचान करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. जिला कुष्ठ अधिकारी नवनाथ प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पूरे जनपद में कुल 787 टीम काम कर रही हैं.10 टीमों की मॉनिटरिंग के लिए एक सुपरवाइजर रखा गया है.इस तरह से 787 टीमों पर 79 सुपरवाइजर काम कर रहे हैं.
इसके अलावा जिले के अन्य अधिकारी पूरे काम की मानिटरिंग कर रहे हैं.प्रत्येक टीम में एक स्त्री एक पुरुष को रखा गया है, जो प्रत्येक घरों में जाकर दाग धब्बों से संबंधित एक चार्ट दिखाकर लोगों से उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तथा टीमों द्वारा उनको इससे बचाव संबंधित जानकारी दी जा रही है. यह अभियान 10 दिन तक चलाया जाएगा तथा जरूरत पड़ने पर इसको बढ़ाया भी जा सकता. शासन के आदेश पर पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है.महराजगंज जनपद में 15 फरवरी से इसकी शुरुआत की गई है.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.