जागरूक बने सुरक्षित रहे : एंटी रोमियो प्रभारी एस आई निरुपमा यादव
जागरूक बने सुरक्षित रहे : एंटी रोमियो प्रभारी एस आई निरुपमा यादव.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.
- यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता का हुआ आयोजन.
हर व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण होता है , जीवन को सुरक्षित रखना स्वयं की जिम्मेदारी है । थोड़ी सी एहतियात बरतने से बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है । ये बातें मंगलवार को पनियरा तहसील के उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इण्टर कालेज में आयोजित यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के एंटी रोमियो प्रभारी महिला सब इंस्पेक्टर निरुपमा यादव तथा सब इंस्पेक्टर मुक्तेश्वर सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि अधिकांश यह देखा जाता है कि लोग हेलमेट लगाने से हिचकिचाते हैं ऐसे लोग स्वयं के साथ खिलवाड़ करते हैं । वर्तमान समय में सरकार इस मुद्दे पर बहुत ही गंभीर है । लोगो में जागरूकता बढ़ाने के लिए ही चेकिंग के दौरान हेलमेट न होने पर एक हजार रुपये का जुर्माना काटा जाता है जबकि एक हजार रुपये में ब्रांडेड हेलमेट मिल जाएगा तो क्यो न हेलमेट लगा कर चले जिससे आप किसी जांच के दायरे में भी नही आएंगे और एक्सीडेंट होने पर भी आपको हेड इंजरी नही होगी जिससे आपका जीवन सुरक्षित रहेगा । तो वही कार्यक्रम में प्रबंधक सलीम खान ने मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर एवं बैच लगाकर उनका स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके ही गाड़ी चलाना चाहिए । नियमों का पालन करने से आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे । बिना हेल्मेट के गाड़ी कभी नहीं चलाना चाहिए
इस दौरान प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव, शिक्षक मोहम्मद समीर विजय कुमार त्रिपाठी फिरोज खान सुमन देवी सरिता देवी सोनी सिद्दीकी सलाउद्दीन रोहित रंजन वर्मा राजकुमार वर्मा विनय गुप्ता विश्वास मणि ओमकार यादव रवि कुमार जूही त्रिपाठी सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहें l
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.