Maharajganj

जंगली जानवरों के आतंक से किसान बेहाल, जिला प्रशासन मौन

जंगली जानवरों के आतंक से किसान बेहाल, जिला प्रशासन मौन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • भीषण शीतलहर में रात – रात भर जागकर अपने फसलों की रखवाली कर रहे किसान.

सदर ब्लाक के जंगल के सटे दर्जनों ग्राम सभाओं के किसान इन दिनों जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं। लोग भीषण शीतलहर एवं ठंड के मौसम में रात- रात भर जागकर अपने फसलों की रखवाली कर रहे हैं। सैकड़ों की झुंड में नीलगाय, सुअर, बंदर, हिरन जिस भी खेत में घुस रहे हैं, उस खेत को भारी क्षति पहुंचा रहे हैं। यहां तक की उसे अपने पैरों से फसल को रौंद भी दे रहे हैं। जंगल से निकलने वाले जानवर किसानों की नींद हराम कर दिए हैं। सदर ब्लाक के ग्राम बागापार के किशोरपुर, बनहिया, अमरुआ, अवधपुर, लक्ष्मीपुर, कोदईपुर, पिपरा, रामपुर, बहेरवा, शिवपुर, शंकरपुर, बटोरा, कटहरा, कंचनपुर, रामनगर, रामपुर बुजुर्ग, बेलवाकाजी, चाफी टोला, बरगदवा राजा, फुर्सतपुर, केवलापुर खुर्द, अराजी जगपुर, बैरिअहवा, परसिया, परासखांड़, झुंगवा, नाथनगर आदि गांव जंगल से सटे हुए हैं। जंगल से सटे होने के कारण रात में जंगली जानवर नील गाय, सुअर, बंदर, हिरन बेख़ौफ़ किसानों के गेहूं, आलू, तिलहन, दलहन आदि फसलों को भारी क्षति पहुंचा रहे हैं। किसान रात – रात भर जागकर अपने फसलों की रखवाली कर रहे हैं। आलम यह है कि किसान खेतों में ही अपना घर बना लिए हैं। समाजसेवी रवींद्र जैन, मिथिलेश सिंह, जितेंद्र यादव, कमालुद्दीन, रमाशंकर, राम भभूति, रघुनाथ, शिवकुमार, छोटेलाल, सीताराम, केशव, रामकुमार, जियावन, अंगद चौहान, हनीफ, गुड्डू अंसारी, हरेंद्र, झिनकू, रामनरायण पटेल, दीपक शर्मा आदि लोगों ने बताया कि गेहूं की फसल की सिंचाई हुई है। रात में सैकड़ों की संख्या में जंगली जानवर जंगल से निकलकर गांवों की तरफ आ रहे हैं। सन्नाटा वाले खेतों में बेख़ौफ़ होकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। नील गायों के साथ छोटे – छोटे बच्चे भी हैं। लोगों ने कहा कि हर साल जंगली जानवरों से लाखों का नुकसान होता है, लेकिन जिला प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं देता है। लोगों ने कहा कि अगर जंगल के किनारे कंटीले तारों का बाड़ लगाया जाता या सुरक्षा खाई खोदवाई जाती तो नील गाय जंगल से बाहर नहीं निकल पातीं और उनके फसलों को नुकसान नहीं पहुंचता। अब देखना यह होगा कि अन्नदाताओं को, जंगली जानवरों की इस समस्या से निजात दिलाने में जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता हैं? या फिर मुंक दर्शक बनकर उनके बर्बादी का नजारा देखता रहता है.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!