Maharajganj

चयन प्रक्रिया में ग्राम प्रधान पर धांधली का आरोप लगाकर, आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन.

चयन प्रक्रिया में ग्राम प्रधान पर धांधली का आरोप लगाकर, आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रामनगर के ग्रामीणों ने शनिवार को वीडीओ अमरनाथ पाण्डेय को एक ज्ञापन सौंप कर ग्राम प्रधान पर राज्य पेयजल एव स्वच्छता मिशन के तहत मनमानी एवं धांधली कर अपने घर के सात सदस्यों का चयन किया गया है यहां तक कि ग्राम प्रधान ने अपने साथ लक्ष्मीपुर ब्लाक के एक अपने दोस्त का भी चयन किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर वीडीओ को ज्ञापन सौंप कर जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रामनगर के ग्रामीण कैलाश प्रसाद, अनिल कुमार, ललकू साहनी,प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार, इम्त्याज, नजरूद्दीन, रमेश,इमरान खान,बरखू साहनी,राजकरन साहनी,गोविन्द कुमार, रामसेवक, रफीक,दुर्गेश ने वीडीओ अमरनाथ पाण्डेय को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें लिखा है कि राज्य पेयजल एव स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत नियुक्ति में ग्राम प्रधान ने मनमानी व धांधली करके अपने घर के सात लोगों का और लक्ष्मीपुर ब्लाक के एक अपने मित्र का चयन कर लिया है यहां तक कि कर्मियों मे अपना भी चयन कर लिया है। शनिवार को ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद वीडीओ को ज्ञापन सौंप कर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!