ग्रीष्म अवकाश के बाद भी पठन-पाठन में निरंतरता बनी रहे : वरेश,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.
-
ग्रीष्म अवकाश गृहकार्य वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
पनियरा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवां कम्पोजिट विद्यालय ने शुक्रवार को नोडल एवं नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत सत्र 2023-24 हेतु। कक्षा 1 में नवप्रवेशी बच्चों के अभिभावकों समेत अन्य अभिभावकों को आमंत्रित कर शिक्षक अभिभावक गोष्ठी व ग्रीष्म अवकाश गृहकार्य वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय पर उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत किया गया। चहक के तहत विद्यालय में उपलब्ध सामाग्रियों का प्रदर्शन किया गया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोकीनाथ प्रजापति ने कहा कि ग्रीष्म अवकाश के दौरान बच्चों की शिक्षा पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है। सभी बच्चों को गृहकार्य दिया गया है। अभिभावकों को दीक्षा एप व रीड अलांग एप की जानकारी दी गई।
वरेश कुमार ने बताया कि लंबी अवधि के ग्रीष्म अवकाश के कारण बच्चों के पठन-पाठन में निरंतरता बनी रहे। इसलिए उन्हें गृहकार्य और उनकी रुचि के अनुरूप प्रोजेक्ट वर्क भी दिया गया।
शिक्षक वरेश कुमार द्वारा नवाचार के अंतर्गत कक्षा 1 के बच्चों को अपनी ओर से कापी दी गई जिसमें भाषा और गणित विषय का प्रतिदिन का गृहकार्य दिया गया। गृहकार्य कैसे करवाना है इसकी जानकारी अभिभावकों को दी गई। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को किताब का अत्यधिक बोझ ना देकर खेल के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करने हेतु सभी कक्षाओं का व्हाट्सएप बनाया गया और अभिभावकों को इसके प्रति जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम दौरान शिक्षक रामेश्वर, हरेंद्र सिंह, सुनीता कुमारी, अभिभावक सुनकेशा, धनुषधारी, सुभाष, द्वारिका प्रसाद, रामावती, सुशीला, खुश्बू, गुंजा, मैनावती, सुनीता, ओमप्रकाश परमशीला, सीमा, हरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.