Maharajganj

ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत,गांव में घुसे चोरों को दौडा़कर पकडा़

  • ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत,गांव में घुसे चोरों को दौडा़कर पकडा़
  • तीन चोर पुलिस हिरासत में
  • चोरों के पास से ,मोबाइल, साईकिल व नगदी हुआ बरामद.
  • दो रात से हो रही चोरी से सतर्कहो गए थे ग्रामीण, चोरों को पकड़ने के लिए विस्तर पर सोने का किया था नाटक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला खानडिह में शनिवार की रात चोरी की नीयत से गांव में घुसे तीन युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। चोरों को हिरासत में लेकर पुलिस चोरी के मोबाइल, साईकिल व कुछ नगदी भी बरामद कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला खानडिह व मोतीपुर में गुरूवार व शुक्रवार की रात आठ घरों से मोबाइल, साईकिल, नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया। खानडिह में गुरूवार की रात मतलूब के घर से मोबाइल, नुरूलहोदा के घर से सात हजार नगद, सोमई यादव के घर से साईकिल व असरफ के घर से मोबाइल चोरी हुई। मोतीपुर टोले से शुक्रवार की रात दीपनरायन चौधरी के घर से मोबाइल व सुग्रीम चौधरी के घर से साईकिल, खानडिह से गफ्फार के घर दो हजार नगद व मोबाइल और जौवाद के घर से दो हजार नगद व मोबाइल चोरी हुई।

लगातार दो दिन से हो रही चोरी से ग्रामीण सतर्क हो गए थे। शनिवार की रात करीब 1:10 बजे पल्सर बाईक लेकर तीन युवक चोरी की नीयत से खानडिह गांव मे घुसे। तीनों चोर अलग अलग होकर तीन घरों में घुसने लगे। सराजुल के घर से आवाज आई चोर घुस गए हैं। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने घेर लिया और दौडा़कर दो लोगों को पकड़ लिया। एक भागने में कामयाब रहा। ग्रामीणों ने रात में ही पुलिस के हवाले कर दिया।

रविवार की सुबह चोरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण थाने पहुंचे। चोरों की शिनाख्त के आधार पर पुलिस ने रात में भागे हुए एक और चोर को हिरासत में लिया जिसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है पुलिस ने एक दुकानदार को भी हिरासत में लिया है जो चोरी के आठ मोबाइल खरीदा था। पुलिस चोरों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

नौतनवां थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोर पुलिस हिरासत में हैं जिनके पास से चोरी का सामान व नगदी बरामद हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!