Maharajganj

ग्रामीण आजीविका मिशन में आत्मनिर्भर बन रही है समूह की महिलाएं

ग्रामीण आजीविका मिशन में आत्मनिर्भर बन रही है समूह की महिलाएं.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • जागृति महिला स्वयं सहायता समूह को मिला अप्रोन ड्रेस बनाने की जिम्मेदारी.
  • समूह के संरक्षक गोविन्द साहनी व सरीफुल हसन के नेतृत्व में आर्थिक आजादी से आत्मनिर्भर हो रही महिलाएं.

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह बनाकर कार्य करी महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। समूह के माध्यम ड्रेस सिलाई, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मसाला उत्पादन आदि कार्यों के माध्यम से पैसा कमा कर आर्थिक आजादी की तरफ तेजी से बढ रही हैं। सामुदायिक शौचालय की जिम्मेदारी लेकर समूह को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में जुटी हुई हैं। नौतनवां ब्लाक के रतनपुर में जागृति महिला स्वयं सहायता समूह ने जनपद में सबसे ज्यादा तिरंगा झंडा तैयार कर एक मिशाल कायम किया था.जिसको देखते हुए सीडीओ महराजगंज ने लक्ष्मीपुर ब्लाक की फैक्ट्री के वर्करों के लिए 20 सेट एप्रोन ड्रेस तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
जागृति महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सबीबुन निशा ने बताया कि उनके समूह में कुल 13 महिलाएं है जिसमें हबीबुन निशा, शाहजहां, विन्द्रावती देवी, साहिना खातून का विशेष सहभागिता रहती है। हमारे समूह को उदय प्रेरणा लघु उद्योग लक्ष्मीपुर ब्लाक के वर्करों के लिए एप्रोन ड्रेस तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है जिसे हमारा समूह तैयार करने की कोशिश में जुटा हुआ है।

वीएमएम अरूण कुमार मिश्र, अंकित श्रीवास्तव, संध्या गोड, दीपक गुप्ता, बडौदा यूपी बैंक रतनपुर मैनेजर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सीएलएफ योजना के तहत समूह को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। जनपद स्तर पर जागृति महिला स्वयं सहायता समूह रतनपुर अपनी पहचान बना चुका है।

हिन्दमोर्चा ब्यूरो महराजगंज गिरधर सिंह/संवाददाता विकास साहनी की रिपोर्ट.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!