ग्राम पंचायत शिवपुरी में बिजली विभाग ने लगाया कैंप, लोगों को दी योजना की जानकारी.
-
ग्राम पंचायत शिवपुरी में बिजली विभाग ने लगाया कैंप, लोगों को दी योजना की जानकारी.
-
अभियान चलाकर काटा तीस बड़े बकायदारों का कनेक्शन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
परसामलिक। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुरी में सोनौली विद्युत विभाग के जेई कार्तिक बर्मा के नेतृत्व में बुधवार को पंचायत भवन पर कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प में लोगों को बिजली बकाया में भारी छूट के बारे में जानकारी दी गई। कैम्प के बाद संघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें ओटीएस होनें के बावजूद भी कुछ लोग बकाया नहीं जमा कर रहे हैं। बकाया भुगतान के लिए अभियान चलाकर तीस बड़े बकायदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत शिवपुरी में सोनौली विद्युत उप केन्द्र के जेई कार्तिक बर्मा के नेतृत्व में तीस बड़े बकायदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया है। बिजली विभाग की टीम में लाइनमैन घनश्याम चौधरी, राजू साहनी, महबूब अली खान,अनवारूल्लाह आदि मौजूद रहे हैं।
क्या कहते हैं जेई:
सोनौली विद्युत विभाग के जेई कार्तिक बर्मा ने बताया कि ओटीएस के बाद भी बिजली बिल बकाया नहीं जमा करने वाले तीस बड़े बकायदारों का सघन जांच अभियान चलाकर बिजली कनेक्शन काटा गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.