Maharajganj

गणतंत्र दिवस पर प्राथमिक विद्यालय बरवांकला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समा

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/सिसवां बजार.

  • ग्राम प्रधान अनुराधा सिंह के प्रतिनिधि समरपाल सिंह ने फहराया तिरगां, विद्यालय को दिया पुरस्कार.
  • विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मिथलेश, ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि व अभिभावकों का किया सम्मान.
  • शिक्षा मित्र ब्रह्मा गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में निभाई अहम भूमिका.

गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर प्रा0 वि0 बरवां कला क्षेत्र सिसवा जनपद महराजगंज में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह। जिसमें प्रभात फेरी झंडोत्तोलन पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण शामिल रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराधा सिंह (ग्राम प्रधान) एवं उनके प्रतिनिधि समर पाल सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र बहादुर सिंह, गुलाब सिंह व जगदीश चौरसिया रहे।

गणमान्य आगन्तुक धर्मेन्द्र चौबे, नैना नंद मिश्र, दिलीप कुमार ,सोनू सिंह ,रामदयाल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सुचित पाठक, विजय बहादुर ,विपिन कुमार, सुनील यादव, चंद्रिका, रवि ,अमीन अली, मनोज कुमार आर्य ,धर्मेन्द्र पटेल ,रामू खरवार ,गुड्डू कन्नौजिया सहित लगभग सैकड़ों अभिभावक मौके पर उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिथिलेश, सहायक अध्यापिका प्रतिभा, मधुकर, व कंचन यादव, शिक्षा मित्र विनीता त्रिपाठी, व ब्रह्मा गुप्ता का विषेश योगदान रहा। इस कार्यक्रम में रसोईया अपने भूमिका में आगे रहीं। एवं तीनों आंगनवाड़ी व सहायिका भी उपस्थित रहीं।

इन सबके समक्ष विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बड़े ही शानदार एवं रोचक ढंग से आजादी की झांकियां व सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.जिसकी प्रशंसा पूरे ग्राम वासियों द्वारा की गई। झंडारोहण में ग्राम प्रधान का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय परिवार ने बच्चों में पुरस्कार वितरित किया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!