Maharajganj

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया मनरेगा पार्क का उद्घाटन

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया मनरेगा पार्क का उद्घाटन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • बड़हरा के ग्राम प्रधान विजय कुमार मद्देशिया के बेहतरीन कार्य से प्रभावित हुए विधायक थपथपाई पीठ.

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़हरा में शनिवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी व विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मनरेगा पार्क का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने भाजपा पार्टी की नितियों एव विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में हर गांव में युवाओं को खेलने के लिए स्टेडियम एवं मनरेगा पार्क नजर आएगा। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि पार्क पहले शहरों में रहा करता था। ग्रामीण क्षेत्र के लोग इससे अछूते रह जाते थे लेकिन हमारी सरकार ने गाँव व युवाओं के विकास के लिए गाँव गाँव में मनरेगा पार्क व स्टेडियम बनाकर सपने को साकार करने में लगी है।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्देशिया, बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल, जिला पंचायत सदस्य बाबूराम यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार मद्देशिया, एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, एपीओ शशिकांत, ग्राम पंचायत सचिव रामरतन यादव, नौतनवां चेयरमैन गुड्डू खान, सोनौली शिवम त्रिपाठी,सुरेंद्र नाथ शुक्ल, गणेश मद्धेशिया, बच्चू सिंह, राजू पासवान, रमेश मद्धेशिया, रिंकू पांडेय, उपेन्द्र प्रजापति, शिवेश पाण्डेय, गिरजाशंकर पाण्डेय, आचार्य पण्डित माधव तिवारी, राफल साहनी, रामकमल पासवान, जितेन्द्र कुमार, अजय मोदनवाल, राजेश जायसवाल, डाॅक्टर पारसनाथ सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!