Maharajganj
कीचङ से सनी सडक पर चलने को मजबूर हैं कोहडवल के ग्रामीण
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज
नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत गनेशपुर (अ) टोला कोहडवल मे आबादी के बीच एक कच्ची सडक है जो कीचड से पूरी तरह सनी हुई है जिस पर ग्रामीण चलने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि पवन कुमार के घर के सामने लगभग 50 मीटर कच्ची सड़क है जिस पर करीब 15 घर के लोगो का आवागमन होता है। लगातार बारिश के कारण सडक कीचड से सन चुकी है। कीचड से होकर ग्रामीण अपने घर पहुंचते है। ग्रामीण पवन कुमार, धर्मेंद्र साहनी, कन्हैया, छोटेलाल, महेन्द्र, रमेश, राजेश आदि ने बताया कि सडक बनवाने के लिए सचिव व ग्राम प्रधान से कहा गया लेकिन सडक नही बनी। कीचड से सडक सनी हुई है। ग्रामीणो को काफी दिक्कत का सामना करना पड रहा है। कीचड से सनी कच्ची सडक पर ग्रामीण चलने को मजबूर है। ग्रामीण ने सडक आरसीसी कराने की मांग किया है।