कागज में हाजिर धरातल पे नदारद मिले मनरेगा मजदूर मनरेगा योजना में धांधली
हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज
● जानकारी मिलते ही ग्रामीण हो गए हतप्रभ
मनरेगा योजना को जिम्मेवार पलीता लगाने से बाज नही आ रहे।जबकि कागजीकोरम पूरा कर बिना काम कराये मनमाफिक अपने चहेते जाब कार्डधारकों पैसा भेजकर बंदरबांट किया जाना आम बात है। जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक में मनरेगा जिम्मेदारों के लिए कामधेनु साबित हो रही है। रविवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मझौली में प्राथमिक विद्यालय के बगल पोखरी में चल रहे खुदाई कार्य में पोर्टल व मस्टरोल पर 70 मजदूर कार्य करते दिखाया गया है। लेकिन वास्तविकता में न तो मजदूर मिले और न ही कोई काम हुआ है। उक्त कार्य में जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह हतप्रभ रह गया। मनरेगा के नाम पर धरातल पर शून्य रहा है। हकीकत में जमीनी हकीकत में कागज में भले खानापूर्ति हुआ हो पर हकीकत कुछं और बंता कर रहा है। धांधली व बंदरबांट के मनरेगा योजना भेंट चढ़ गयी है। वास्तविकता में मनरेगा के तहत कार्यों का गोपनीय जांच करायी तो ग्राम पंचायत मझौली की पोल खुल जायेगी।
—-इस संदर्भ मनरेगा एपीओ आभा दूबे ने बताया मैं अवकाश पर हूं। इसके लिए बीडीओ से वार्ता करें।
मझौली के ग्राम प्रधान अनिल शर्मा ने बताया कि मनरेगा मजदूर लक्ष्मीपुर बाजार करने गये है।
इस संदर्भ में संयुक्त बीडीओ विजय कुमार मिश्र ने बताया कि अगर ऐसा है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।व