एम्बुलेंस में महिला का सुरक्षित प्रसव कराने पर परिजनों ने ईएमटी व पायलट की किया सराहना
एम्बुलेंस में महिला का सुरक्षित प्रसव कराने पर परिजनों ने ईएमटी व पायलट की किया सराहना.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- ईएमटी अवधेश कुमार व पायलट शिवरतन ने एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव.
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चरका निवासी नरेश चौहान की पत्नी पूजा चौहान को शनिवार की रात एक बजे प्रसव पीडा़ शुरू हुई। परिजनों ने एम्बुलेंस का सहारा लिया। रास्ते में जाते समय महिला ने एम्बुलेंस में ही कन्या को जन्म दिया। ईएमटी अवधेश कुमार व पायलट शिवरतन ने सुरक्षित प्रसव कराया।
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चरका निवासी नरेश चौहान की पत्नी पूजा चौहान को शनिवार की रात मे प्रसव पीडा शुरू हुई। 102 एम्बुलेंस का सहारा लेकर परिजन लक्ष्मीपुर सीएचसी के लिए लेकर जा रहे थे। चरका से करीब 10 किमी दूर रास्ते में प्रसव पीडा़ तेज होने के कारण ईएमटी अवधेश कुमार ने पायलट शिवरतन से गाडी किनारे खडा़ कराकर महिला का वीपी, पल्स, एसपीटू आदि जांच किया और स्टाफ नर्स से सलाह लेकर परिजनों की मदद से एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक कन्या को जन्म दिया। प्रसव के बाद उसे लक्ष्मीपुर सीएचसी मे भर्ती करा दिया गया। सुरक्षित प्रसव कराने पर परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों ने ईएमटी व पायलट की खूब सराहना किया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.