Maharajganj

एक ही चकबंध पर दो बार मस्टरोल चलाकर धन का किया जा रहा है बंदरबाट

हिन्दमोर्चा न्यूज़ ठूठीबारी/महराजगंज

सूबे के शासन द्वारा गरीबों को मनरेगा के तहत काम देकर रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन उक्त योजना में भारी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। निचलौल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कड़जा में मनरेगा के तहत पूर्व में कराए गए चकबंध कार्य पर विभागीय मिलीभगत से पुन: मस्टररोल निकाल कूट रचित तरीके से बिना काम कराए श्रमिको की प्रतिदिन फर्जी ऑनलाइन हाजिरी लगा भुगतान के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।
ग्राम पंचायत कड़जा में मनरेगा योजना के तहत मनोज तिवारी के खेत से लोहरौली सिवान तक चकबंध पर मिटटी कार्य पूर्ण करा 18/05/24 से 31/05/ 24 कराया गया जिसके सापेक्ष लगभग 92193 रुपए मजदूरी की रूप में श्रमिको के खाते में भुगतान भेजा गया।वही अधिकारियो की आंखो में धूल झोंक पुन: उसी कार्य स्थल पर एक और मस्टररोल 11/06/24 से 24/06/24 से जारी करा प्रतिदिन कूट रचित तरीके से फोटो से फोटो खींचकर श्रमिकों की हाजिरी लगाई जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि मनरेगा योजना में चल रहे फर्जीवाड़े पर जिम्मेदार अधिकारी किस तरह की कार्यवाही करते हैं या इसी तरह मनरेगा योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ती रहेगी और सरकारी धन का बंदरबाट होता रहेगा।

हिन्दमोर्चा टीम

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!