उच्च प्राथमिक विद्यालय अराजी सरकार के बच्चों ने, नेपाल स्थित लुम्बिनी में उठाया लुफ्त
उच्च प्राथमिक विद्यालय अराजी सरकार के बच्चों ने, नेपाल स्थित लुम्बिनी में उठाया लुफ्त.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- गौतम बुद्ध के जन्मस्थली का दर्शन कर आनन्दित हुए बच्चें बढाया अपना ज्ञान.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह व वीईओ आनन्द कुमार मिश्र की अनुमति लेकर प्रधानाध्यापक पवन कुमार शुक्ल ने बच्चों का कराया शैक्षिक भ्रमण.
नौतनवां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अराजी सरकार के छात्र छात्राओं ने रविवार को नेपाल के गौतम बुद्ध की जन्मस्थली का भ्रमण किया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार मिश्र से अनुमति मिलने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार शुक्ल ने बच्चों को शैक्षिक भ्रमण भ्रमण कराया। शैक्षिक भ्रमण कर बच्चों ने गौतम बुद्ध के बारे में जानकारी लेकर ज्ञान अर्जित किया और लुम्बिनी का लुफ्त उठाया।
शैक्षिक भ्रमण पर विद्यालय स्टाफ प्रधानाध्यापक पवन कुमार शुक्ल, व दिलीप कुमार, हृदय शंकर विष्वकर्मा, अमिता पाठक, मनोज कुमार सिंह, रसोइया, मायावती, परमशीला, पंचायत सहायक पूनम यादव, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरिता मिश्रा, अभिभावक, महेंद्र मिश्र, पशुपति यादव विशेष सहयोग उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुनी के सहायक अध्यापक कृपाराज का रहा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.