इंटरसिटी ट्रेन के चलने से रेल यात्रियों में खुशी की लहर.
-
इंटरसिटी ट्रेन के चलने से रेल यात्रियों में खुशी की लहर.
-
किसान नेता नागेंद्र शुक्ला ने महाहस्ताक्षर अभियान में भाग लेनें वालें को दी बधाई.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
नौतनवां ।
महराजगंज: क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने बीते दिनों हुए महाहस्ताक्षर अभियान का नतीजा देखने को मिला कि जो इंटरसिटी 2 से 5 अक्टूबर तक चलकर बंद हो गई थी। अब उस इंटरसिटी को रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और नौतनवां की जनता और आंदोलन को ध्यान मे रखते हुए इंटरसिटी चलाने का फैसला लिया है.
उसके लिए किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने महा हस्ताक्षर अभियान में शामिल सभी लोगों को बधाई दिया इसके अलावा उन्होंने रेल प्रशासन को भी बधाई देते हुए कहा कि रेल प्रशासन एक माह के अन्दर इण्टर
सिटी ट्रेन एकामा से नौतनवां तक आ जा रही है.
इसी तरह से नौतनवां से गोरखपुर दो जोड़ी डेमो ट्रेन चला दिया जाए रेल यात्रियोंओं को आवागमन की समस्या समाप्त हो जाएगी किसान नेता नागेंद्र शुक्ला, एडवोकेट, वसीम खान जितेंद्र जायसवाल, सीताराम लोहिया, रमेश गुप्ता आनंद श्रीवास्तव अजय कुमार अग्रहरी ,व्यापार मंडल आदि नेताओं को बधाई दिया और कहा कि इंटरसिटी ट्रेन का चलना नौतनवां की जनता की जीत है.
गोरखपुर से नौतनवां और नौतनवां से गोरखपुर तक ट्रेन चलाने के लिए हमने रेल प्रशासन को एक माह का समय दिया है. इस पर रेल प्रशासन ने एक माह के अंदर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो अगली आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.