Maharajganj

आवास कटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया नारेबाजी.

  • आवास कटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया नारेबाजी.
  • मौके पर पहुँची पुलिस, हंगामा
  • ग्रामीणों के नारेबाजी के बाद ब्लाक मुख्यालय पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।

महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक के आधा दर्जन गांवों के पीएम आवास ग्रामीण योजना के तहत चयनित लाभार्थियों का नाम सूची से कटे जाने पर ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को ब्लाक मुख्यालय पर जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों के हंगामा पर मौके पर मुकामी पुलिस पहुँच कर मामला शांत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि वह पात्र हैं इसके बावजूद घर पर बैठे बैगर जांच के नाम काट दिया गया है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बेलभार मोहम्मद अखलद, पैसिया उर्फ कोनघुसरी के प्रधान नौशाद, सुकरौली उर्फ सूर्यपुरा के प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र मद्धेशिया , सोनवल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तबरेज ने बताया कि सचिवों के क्लस्टर बदलाव के तीन दिन बाद ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी ने महुअवा व रामनगर क्लस्टर के पांच गांवों में बेलभार, सुकरौली उर्फ सूर्यपुरा, पैसिया उर्फ कोनघुसरी, सोनवल आदि गांवों के पात्रों को दरकिनार कर नाम काट दिया गया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्र को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद ब्लाक गेट पर ही हंगामा और नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर चौकी इंचार्ज शोभनाथ यादव मयफोर्स पहुँचे। ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।

इस सम्बंध में संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!