अल्फा हॉस्पिटल का फरार डॉ. जयंत कुमार यादव गिरफ्तार
हिंदमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज
● 16 दिन पहले एक नवजात शिशु की ईलाज के दौरान हो गई थी मौत
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर चौराहे पर स्थित अल्फा हॉस्पिटल में 9 अगस्त दिन शुक्रवार को एक नवजात शिशु का ईलाज के दौरान मौत हो गया था। जिसमें पीड़ित पिता चंद्रेश गुप्ता पुत्र स्व. रामनिवास गुप्ता निवासी पुरंदरपुर ने स्थानीय थाना पुरंदरपुर में शिकायत पत्र देकर अल्फा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जयंत कुमार यादव व एएनएम मंजू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने डॉ जयंत कुमार यादव व एएनएम मंजू पर धोखाधड़ी करते हुए हॉस्पिटल में भर्ती करने तथा घोर लापरवाही के कारण शिशु के मृत्यु हो जाने पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई थी। रविवार को मुखबिर खास की सूचना पर समय 11:25 पर ग्राम रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व कोल्हुई थाना क्षेत्र के गाँव लक्ष्मीपुर कैथवलिया में तिलक हॉस्पिटल के नाम से संचालित किया जा रहा था। जहाँ स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में अवैध पाया गया था। एडिसनल सीएमओ राजिंदर प्रसाद के तहरीर पर 419, 420, का कोल्हूई थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस दौरान थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, एसआई संदीप यादव, आशुतोष कुमार, अशोक यादव, मौजूद रहे।