Maharajganj

VIDEO : सिसवां के प्रतिभा सम्मान समारोह में मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने दिए सफलता के टिप्स

हिन्दमोर्चा संवाददाता सिसवां बाजार (महराजगंज)

यूपी के सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर व यूपीएससी ट्रेनर अवध ओझा ने सिसवां के आरपीआइसी स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों को जीवन में उपयोगी सफलता का टिप्स दिया। वे बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में अगर सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने जीवन में पढ़ाई के साथ अध्यात्म को भी अपनाना होगा।

मनुष्य को उसके कर्मों के अनुरूप ही फल मिलता है इसलिए परिणाम के बारे में सोचे बिना सिर्फ सही कर्मों पर ही ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सफलता के चार मूल मंत्रों को रेखांकित किया। यूपीएससी की तैयारी को लेकर उन्होंने टिप्स देते हुए कहा कि लक्ष्य बनाओ, पूरी लगन के साथ पढ़ाई व तप करो। उसके बाद देखो सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी।

इसके बाद उन्होंने प्रदेश व जिलें की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के मेधावियों को शील्ड, प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। समारोह के अंत में प्रबंधक महंथ तिवारी व निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन अरविंद जायसवाल सरस ने किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से रहें उपस्थित:

इस अवसर पर कैप्टन मानवेंद्र सिंह, आशुतोष अवस्थी, महंथ संकर्षण रामानुज दास, सीजे थॉमस, अवधेश चौबे, ज्योतिष मणि त्रिपाठी, गजानंद मणि त्रिपाठी, सत्यप्रकाश तिवारी, सोमनाथ चौरसिया, अरुण पांडेय, दुर्गेश मिश्रा, विवेक चौरसिया, शुभ्रा सिंह जायसवाल सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!