Video : शिव भजनों की मस्ती में नेपाल से सिसवा पहुंचे हज़ारों कांवड़िए, शिवमय हुआ कस्बा
हिन्दमोर्चा संवाददाता
सिसवा बाजार, महराजगंज।
त्रिवेणी धाम नेपाल गए हज़ारों कांवड़िए जल भरकर रविवार को गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर थिरकते सिसवा कस्बे में पहुंचे। कांवडियों के बोल-बम के जयकारों से पूरा कस्बा शिवमय हो उठा। सोमवार को प्रातः कांवड़िए हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा का जलाभिषेक करेंगे। शनिवार को प्रातः सिसवा कस्बा सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों से अलग-अलग कांवड़ियों की टोली जल भरने के लिए पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के त्रिवेणी धाम के लिए रवाना हुई थी।
रविवार को प्रातः 65 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए कांवड़ियों के टोली का सिसवा कस्बे में आना शुरू हो गया। कांवडिए डीजे की धुन पर थिरकते, नाचते-गाते कस्बे में पहुंचे। इस दौरान सिसवा खुर्द शिव मंदिर, हनुमान गढ़ी, वनस्पति देवी, सायर स्थान, श्रीरामजानकी मंदिर, सायर स्थान, संस्कृत पाठशाला, जायसवाल नगर शिव मंदिर आदि स्थानों पर श्रद्धालु कांवड़ियों को जलपान कराते रहे। सुरक्षा के मद्देनज़र कोठीभार एसओ अखिलेश सिंह, सिसवा चौकी प्रभारी बृजभान यादव पुलिस टीम के साथ चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे।