UP : रोते हुए पुलिस के पास पहुंचा ‘साहब मेरी बीवी मुझे बहुत मारती है, पति ने पुलिस से लगाई गुहार
महराजगंज। महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां घरेलू विवाद में पत्नी से परेशान एक पति रोते हुए पुलिस के पास पहुंचा और गुहार लगाई कि ‘साहब मेरी बीवी मुझे बहुत मारती है, मुझे बचा लीजिए, आप बुलाकर उसको समझा दीजिए।’ जनसुनवाई के दौरान इस तरह का प्रकरण सामने आने पर पुलिसवाले भी हैरान हो गए। उधर पत्नी ने भी पति पर आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने पति-पत्नी के इस मामले में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा काउंसिलिंग कराने की बात कही है।
यह है मामला: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक की पत्नी गांव में रोजगार सेवक के पद पर तैनात है। पति द्वारा पैतृक संपत्ति बेचने के प्रयास की जानकारी जब पत्नी को हुई तो दोनों में विवाद हो गया। मामले में बात बढ़ी और पति तहरीर लेकर थाने पहुंच गया।
पत्नी नहीं मानती है कोई बात:
पति ने सिंदुरिया पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि पत्नी उसकी कोई बात नहीं मानती है। आए दिन छोटी-छोटी बातों पर दोनों में विवाद होता रहता है। इस दौरान मना करने पर हमको मारती-पीटती भी है। पिछले कई दिनों से घर में वह अलग रहने लगी है। इसके बाद भी वह आए दिन विवाद करती रहती है। पति ने मांग किया कि पत्नी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाया जाए।
पत्नी बोली- पैतृक भूमि बेचने के फिराक में था पति: उधर, पत्नी के मुताबिक उसका पति गलत संगत में हैं, और पैतृक भूमि बेचने की फिराक में है। इस कार्य में गांव का ही एक युवक उसकी मदद कर रहा है। जिसको रोकने के बाद पति ने थाने में गलत आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। सिंदुरिया थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पति-पत्नी दोनों को थाने बुलाया गया है, परिवार परामर्श केंद्र में दाेनों की काउंसिलिंग कराते हुए मामले का समाधान किया जाएगा।