डॉक्टर्स डे एवं एसबीआई के फ़ाउंडेशन डे पर के एम सी में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर.
डॉक्टर्स डे एवं एसबीआई के फ़ाउंडेशन डे पर के एम सी में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.
भारतीय स्टेट बैंक ओफ इंडिया के फ़ाउंडेशन डे पर एवं के एम सी के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।रक्तदान महादान के उदघोष के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश भारती एवं अस्पताल के सीईओ डा एस एम रफ़ीक ने दीप प्रज्वलन कर किया।इस रक्तदान शिविर में 107 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान करने में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी गण सबसे आगे रहे ।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश भारती एवं शाखा प्रबंधक अरुण मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई सेवा नही है बैंक बैंकिंग के अलावा सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभाता है इसी क्रम में बैंक के फ़ाउंडेशन डे के अवसर पर जनपद के सभी शाखाओं के कर्मचारी गण अपना रक्तदान कर रहे है ताकि खून की कमी के चलते किसी का जान ना जाने पाए।उन्होंने अपने कर्मचारियों का उत्साह वर्धन भी किया एवं सभी से अपील किया कि यदि जीवन को समझना है तो किसी की जान बचाने में मदद करे ,बड़ी ही शांति मिलेगी।वही सीमा सुरक्षा बल से रक्त दान हेतु टुकड़ी ले कर आए एम हेमचंद्र ने कहा की प्रति वर्ष हम सभी 3 बार रक्तदान ज़रूर करते है, रक्तदान के बाद एक नई ऊर्जा का एहसास होता है ।संस्था के सीईओ डा एस एम रफ़ीक एवं शाखा प्रबंधक अरुण मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सबको सम्मानित किया ।वही शाखा प्रबंधक अरुण मिश्रा ,ऑपरेशन मैनेजर सावन रोहिला एवं ऐड्मिन संतोष श्रीवास्तव ने स्वयं भी रक्तदान कर रक्तदानियो का मनोबल बढ़ाते हुए उनका स्वागत एवं देखभाल किया।रक्तदानियो में मुकेश कुमार,जितेश नेगी,अभय,रामाअनुज,केएम पंकज,हरीयोम,विवेक,अनुज मालिक,कमल शर्मा,सुमित कुमार,समेत 107 लोगों ने रक्तदान किया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज