Maharajganj

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा एवं “लेहडा़ देवी मंदिर” क्षेत्र में चल रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा एवं “लेहडा़ देवी मंदिर” क्षेत्र में चल रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/फरेन्दा.

महराजगंज, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा और लेहड़ा देवी मंदिर क्षेत्र में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में जिलाधिकारी ने कोविड मॉक ड्रिल और कोविड संबंधी तैयारियों की जानकारी ली। ऑक्सीजन प्लांट का कनेक्शन जेनेरेटर से कनेक्शन न होने और ऑटो एनेलाइजर के रीजेंट की अनुपलब्धता के संदर्भ में एमओआईसी द्वारा संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए दोनों कार्यो को तत्काल करने का निर्देश दिया। आयुष्मान वार्ड में गंदी चादरों पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ चादरें लगाने और आयुष्मान वार्ड को कोविड वार्ड में परिवर्तित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोविड के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र कोविड संबंधी सभी जरूरी तैयारियों को सुनिश्चित करने हेतु कड़ा निर्देश दिया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने लेहड़ा देवी मंदिर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणधीन मनरेगा पार्क के पास मौजूद सरकारी जमीनों को सम्मिलित करते हुए पार्क को विस्तारित करने का निर्देश दिया। मंदिर क्षेत्र के सुंदरीकरण हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही हेतु उन्होंने उपजिलाधिकारी फरेंदा को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि लेहड़ा मंदिर को एक दर्शनीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लक्ष्य के साथ सभी संबंधित अधिकारी कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा मुकेश सिंह, एमओआईसी फरेंदा डॉ एम.पी. सोनकर, डॉ. विकास यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!