28 बोटा अवैध सागौन लकड़ी बरामद, वन विभाग ने काटा केस
हिंदमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज
● रात के अंधेरे में चुपके से पेड़ काटकर ले जाते समय वन विभाग ने पकड़ा
● परमिट नहीं होने से वन विभाग ने लकड़ी जब्त कर किया कार्रवाई
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलिया वन क्षेत्र के सिरौली गांव के पास ठूठीबारी मार्ग के किनारे खड़े सागौन के पेड़ों की अवैध कटान कर कुछ लोग मंगलवार रात में ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से निचलौल की ओर ले जा रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अवैध सागौन की लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को निचलौल शहर में प्रवेश करने के बाद पकड़ ली। जहां पर कुछ लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बातचीत करने के बाद पुलिस पकड़ी गई सागौन लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ दिया। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अवैध लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश में जुट गई। जिसकी भनक लगते ही आरोपी अवैध लकड़ी को आनन फानन में कटरा चौराहे के पास सड़क किनारे उतार भाग निकले। करीब आधे घंटे की तलाश के बाद वन विभाग अवैध लकड़ी को लावारिश हालात में बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सिरौली गांव के उत्तर तरफ ठूठीबारी मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के पास लगे सागौन की कुछ पेड़ों को चोरी से एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से कटान कर लिया। जिसे ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से निचलौल की ओर लाया जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस टीम रास्ते का घेराबंदी कर अवैध लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को शहर में प्रवेश करते ही पकड़ लिया। ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदी लकड़ी और पुलिस को देख कुछ लोगों की भीड़ भी जुट गई। इस दौरान पुलिस बातचीत करने के बाद अवैध लकड़ी लदी ट्रॉली को छोड़ दी। इसी बीच इसकी भनक वनकर्मियों को लग गई। उसके बाद वन कर्मियों की टीम तत्काल लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश करने के लिए ठूठीबारी सड़क की ओर निकल पड़ी। फिर आरोपी ने आनन फानन में अवैध तरीके से काटी गई लकड़ी को सड़क के किनारे ही ट्रॉली से उतार वाहन लेकर भाग निकले। कुछ देर बाद वन कर्मियों की टीम अवैध तरीके से काटी गई लकड़ी के खेप को बरामद कर एक व्यक्ति को सुपुर्द कर दी। वही बुधवार सुबह वन कर्मियों की टीम बरामद लकड़ी को कब्जे में लेकर रेंज परिसर लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मधवलिया वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से सागौन की पेड़ों को कटान कर ले जाने के मामले में वन कर्मियों की टीम घेराबंदी कर लकड़ी को लावारिश हालात में बरामद कर ली। जांच पड़ताल में पता चला की बरामद सागौन की 28 बोटा के लिए सात पेड़ों की अवैध तरीके से कटान की गई है। मामले में पूछताछ के आधार पर पता चला कि पुरन गुप्ता निवासी सिरौली की ओर से बगैर परमिट के ही सागौन के पेड़ों की कटान की गई है। मामले में बरामद लकड़ी को जब्त कर पुरन गुप्ता के खिलाफ केस काट जांच शुरू कर दी गई है। अगर शख्स पुरन गुप्ता की ओर से कागजात सही पाया गया। तो जुर्माना पर बरामद लकड़ी को छोड़ दिया जाएगा। अगर कागजात सटीक नहीं मिला, तो बरामद लकड़ी को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आगे की कारवाई शुरू की जाएगी।